Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज को 6 साल पूरे, यामी गौतम ने अपने आइकॉनिक किरदार को लेकर जताया आभार

Advertiesment
हमें फॉलो करें उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज को 6 साल पूरे, यामी गौतम ने अपने आइकॉनिक किरदार को लेकर जताया आभार

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (16:36 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम धर ने हमेशा बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, खासकर महिला केंद्रित फिल्मों में। उनकी एक्टिंग ने उन्हें इंडियन सिनेमा की सबसे शानदार एक्ट्रेसेज़ में से एक बना दिया है, और अब वो एक पॉवरफुल महिला कलाकार के रूप में जानी जाती हैं। 
 
यामी गौतम ने इंडस्ट्री की कुछ सबसे बड़े हिट्स में काम किया है, लेकिन उनकी भूमिका 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में सबसे खास मानी जाती है। फिल्म में उनका किरदार इतनी बारीकी और गहराई से निभाया गया था कि हर किसी ने उनकी तारीफ की। ऐसे में, जब 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं, तो यामी ने इंस्टाग्राम पर एक पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए, फिल्म को याद करने के साथ उसका जश्न मनाया है।
 
पोस्ट शेयर करते हुए यामी ने लिखा है, 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने हमारे सोच से ज्यादा, सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं, बल्कि भारतीय सेना की वीरता, हमारे देश की भावना और सिनेमा की ताकत का भी जश्न मनाया है।

webdunia
उन्होंने लिखा, ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात रही, जो आज भी लोगों के दिलों में है। पल्लवी शर्मा का किरदार मेरे लिए एक सपना था, और एक और दमदार महिला किरदार निभाने का मौका मिलना सच में खास रहा। आप सबके प्यार के लिए और उस पूरी टीम का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने इस फिल्म को इतना खास बनाया।
 
यामी गौतम ने फिल्म में पल्लवी शर्मा और जैस्मिन अल्मेडा दोनों ही किरदार निभाए थे। पल्लवी शर्मा के रूप में वह एक नर्स बनीं, जो मेजर की मां की मदद करती है, लेकिन असल में वह हैं जैस्मिन अल्मेडा, एक तेज-तर्रार खुफिया अधिकारी। यामी की इस भूमिका को फैंस ने दिल से पसंद किया और उनकी एक्टिंग ने हर किसी को प्रभावित किया।
 
webdunia
आदित्य धर की डायरेक्शन में बनी फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए दुनिया भर में 342.06 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति के लिए खूब सराहा गया, और ये फिल्म एक बड़ा नेशनल हिट बन गई।
 
वर्क फ्रंट की बात कें तो आर्टिकल 370 की जबरदस्त सफलता के बाद, यामी गौतम के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें धूम धाम भी शामिल है। उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं कि इन फिल्मों में यामी फिर से अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 18 : फिनाले से पहले एक और मजबूत कंटेस्टेंट हुआ आउट, टूटा विनर बनने का सपना