Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दस वर्ष छोटे मोहसिन से किया है उर्मिला मातोंडकर ने विवाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें दस वर्ष छोटे मोहसिन से किया है उर्मिला मातोंडकर ने विवाह
हाल ही में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई है। वैसे भी इस समय उनका फिल्मी करियर खत्म ही हो गया है और इसीलिए उन्होंने राजनीति में शामिल होने का निर्णय लिया है। पेश है उर्मिला और उनके पति के बारे में खास बातें:


उर्मिला मातोंडकर ने 42 वर्ष की उम्र में विवाह रचाया था। उनके पति का नाम है मोहसिन अख्तर। कश्मीर के रहने वाले हैं और उम्र के मामले में उर्मिला से दस वर्ष छोटे हैं।


webdunia
उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। सूत्र बताते हैं कि दोनों पहली मुलाकात में एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए। दोस्ती धीरे से मोहब्बत में तब्दील हो गई।


webdunia
बॉलीवुड में भी मोहसिन किस्मत आजमा चुके हैं। सौरभ सेन गुप्ता की फिल्म कर चुके हैं। जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में भी छोटी भूमिका कर चुके हैं। 'मि. इंडिया' प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं और तीसरे नंबर पर आएं।

webdunia
मोहसिन और उर्मिला की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। कहते हैं कि बाद में दोनों ने निकाह भी किया। 
 
 
उर्मिला को लेकर रामगोपाल वर्मा ने 'रंगीला' फिल्म बनाई थी। इस फिल्म के बाद उर्मिला ने सफलता की सीढ़ी चढ़ी। कहा जाता है कि उर्मिला को रामगोपाल वर्मा बेहद चाहते थे। उन्होंने उर्मिला के लिए कई फिल्मों का निर्माण किया। रामू ने ट्वीट किया कि उनकी जिंदगी 'रंगीली' हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबुक : फिल्म समीक्षा