Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उर्वशी मंदिर को अपना मंदिर बताकर विवादों में घिरीं उर्वशी रौटेला, मां मीरा ने दी सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Urvashi Rautela's controversial claim

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (15:00 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उर्वशी एक अजीबोगरीब दावा करके चर्चा में आ गई है। इस वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, सिद्धार्थ कानन संग बात करते हुए उर्वशी रौटेला ने कहा कि उत्तराखंड के बदरीनाथ के पास उनके नाम का उर्वशी मंदिर है, जिसकी लोग पूजा करते हैं। 
 
उर्वशी के इस दावे के बाद यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल करने लगे। इतना ही नहीं बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पंडा समाज और वहां के स्थानीय लोगों भी उर्वशी का जमकर विरोध रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उर्वशी अपना बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती है तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। 
वहीं अब उर्वशी रौटेला की मां मीरा ने अपनी बेटी का बचाव करते हुए उनके बयान पर सफाई दी है। मीरा रौटेला ने सोशल मीडिया पर उस मंदिर की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। मीरा ने लिखा, उर्वशी रौटेला ने बोला कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, ना कि उर्वशी रौटेला का मंदिर है। 
 
उन्होंने कहा, अब लोग ढंग से बातों को सुनते भी नहीं हैं, सिर्फ ‘उर्वशी’ सुनकर या ‘मंदिर’ सुनकर उन्होंने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि लोग उर्वशी रौटेला की पूजा करते हैं। इस वीडियो को ढंग से सुनें और तब बोलें। उर्वशी ने बोला हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘दमदमी माई’ बना करके उनकी पूजा की गई थी। उसका News आर्टिकल भी है। 
 
मीरा ने कहा, जिन लोगों ने उर्वशी रौटेला के बयान पर उल्ज़न भरी बातें कीं, उन पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। यह आवश्यक है कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणियां करने से पहले तथ्यों की सही जाँच हो। समाज में सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझ के साथ पेश आना चाहिए। ताकि सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।
 
उर्वशी रौटेला ने क्या कहा था
उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का उर्वशी मंदिर हैं। आप बदरीनाथ मंदिर दर्शन करने जाओगे तो उसके ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी है। जब सिद्धार्थ ने उनसे पूछा कि मंदिर आपके नाम पर है, आपके लिए ही डेडीकेटेड है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां वहां उर्वशी मंदिर है। 
 
इसके बाद उर्वशी कहती हैं, ‍मैंने डेढ़ साल पहले चिरंजीवी के साथ साउथ डेब्यू किया, फिर मैंने चिरंजीवी गारू के साथ काम किया, फिर मैंने बालकृष्ण के साथ काम किया। मैंने बस यह चाहा है कि साउथ में उनके भी मंदिर है तो मेरा भी मंदिर हो। इसके बाद उर्वशी अपने नाम के मंदिर का पता बताती हैं। 
 
क्या है उर्वशी मंदिर का इतिहास 
बदरीनाथ धाम में स्थित 'उर्वशी मंदिर' का एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला से कोई लेना-देना नहीं है। यह मंदिर अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है। मंदिर बद्रीकाश्रम में भगवान नारायण के बाएं कमल से बनाया गया था। इसकी कहानी वैदिक काल की है। उर्वशी मंदिर बदरीनाथ मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर बामनी गांव में पवित्र अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केसरी चैप्टर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन