Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 मिनट के 1 करोड़ रुपए कमाती हैं उर्वशी रौटेला! यूजर्स बोले- दीदी तुम मंगल पर रहो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1 मिनट के 1 करोड़ रुपए कमाती हैं उर्वशी रौटेला! यूजर्स बोले- दीदी तुम मंगल पर रहो...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (12:04 IST)
urvashi rautela fees: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई उर्वशी ने 2013 में फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उर्वशी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं।
 
उर्वशी इन दिनों अपने एक वीडियो की वजह से ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, इस वीडियो में उर्वशी उन दावों की पुष्टि कर रही है कि वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। उर्वशी का कहना है कि वह 1 मिनट परफॉर्म करने के 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। 
 
webdunia
वायरल हो रहे वीडियो में एक रिपोर्टर उर्वशी से पूछता है कि कैसा लगता है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनकर क्योंकि आप 1 मिनट का 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्वशी कहती हैं, मुझे लगता है कि हर एक सेल्फ मेड एक्टर या एक्ट्रेस को अपने करियर में ये उपलब्धि देखनी चाहिए।
 
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उर्वशी को जमकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'देवी उर्वशी नए पीआर स्टंट के साथ वापस आ गई हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'दीदी 1 घंटे में 60 करोड़ कमाती हैं!! एक दिन में 1440 करोड़!! वाह। दीदी तुम मंगल पर जाके रहो यहां जरूरत नहीं है।' एक और यूजर ने लिखश, '50 रुपए काटो ओवर एक्टिंग का।'
 
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि उर्वशी ने राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म के एक गाने में 3 मिनट परफॉर्म करने के लिए 3 करोड़ रुपए फीस की मांग की थी। हालांकि इस बारे में फिल्म के मेकर्स ने कभी कोई कमेंट नहीं किया। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी राजकुमार राव के अकाउंट में थे सिर्फ 18 रुपए, चेहरे पर गुलाब जल लगाकर जाते थे ऑडिशन देने