Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' का गाना 'तुझको मिर्ची लगी' हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' का गाना 'तुझको मिर्ची लगी' हुआ रिलीज
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (14:40 IST)
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' के गाने काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन गानों से जहां 90s के लोगों का खास जुड़ाव है, वहीं आज की पीढ़ी भी इन गानों से अंजान नहीं है। अमेजन प्राइम वीडियो ने 'कुली नंबर 1' से 'तुझको मिर्ची लगी' ट्रैक रिलीज कर दिया है।

 
इस गाने के जरिए सभी को यादों के गलियारों में ले जाकर, मूल गायक कुमार सानू और अलका याग्निक की जादू को फिर से दोहराया है जैसा उन्होंने 1994 की क्लासिक में किया था।
 
मिर्ची से भरपुर इस मसालेदार गाने में सभी की नज़रें वरुण धवन और सारा अली खान पर हैं, क्योंकि उन्होंने गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसे डांस करने के लिए उनके कदम पर कदम रखने का प्रयास किया हैं।
 
लालो जॉर्ज - डीजे चतस द्वारा रचित, मूल गीत को आनंद-मिलिंद द्वारा संगीतबद्ध किया गया था और गीत समीर द्वारा लिखे गए थे। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है।
 
webdunia
गाने के नए वर्जन को लेकर फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने कहा, मूल कुली नंबर 1 के गाने बेहद लोकप्रिय और सदाबहार हैं, और मुझे लगता है की इन गानों ने इस फिल्म की मदद की है। मैं हमेशा से स्पष्ट थ, कि अगर मैंने कभी इस फिल्म को दोबारा बनाया, तो मैं इन ब्लॉकबस्टर गीतों का उपयोग करूंगा।
 
ओरिजिनल गाने संगीत निर्देशक आनंद मिलिंद द्वारा बनाए गए थे और गीत समीर ने लिखे थे, जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। हमने नए कुली नंबर 1 में इन गीतों को शामिल करके बहुत सारे काम एक साथ किए हैं, यह इसे जोड़कर उनको धन्यवाद देने का मेरा तरीका था।
 
वरुण धवन और सारा अली खान की यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और शिखा तलसानिया जैसे स्टार भी नजर आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'केजीएफ चैप्टर 2' के क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी, निर्देशक ने ट्वीट कर दी जानकारी