Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एवेंजर्स: एंडगेम से कलंक के टकराव पर वरुण धवन ने दिया यह जवाब

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के 26 अप्रैल को रिलीज होने से कलंक की कमाई पर फर्क नहीं पड़ेगा।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Avengers Endgame
करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है वहीं हॉलीवुड की बिग बजट फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज होगी। माना जा रहा है कि एवेंजर्स की रिलीज से कलंक की कमाई पर फर्क पड़ सकता है और जब वरुण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक दिलचस्प बात कही।


वरुण धवन ने कहा कि चूंकि कलंक इंटरनेशनल फ्रंट पर रिलीज हो रही है और मुझे लगता है कि 9 दिन काफी होते हैं जिससे लोग ये फैसला कर लें कि उन्हें फिल्म पसंद आती है या नहीं। तो यदि लोगों को फिल्म पसंद आती है तो वो बॉक्स ऑफिस पर चलेगी। मेरे हिसाब से दोनों फिल्मों के लिए काफी स्क्रीन स्पेस है इसलिए कलंक की कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
 
webdunia
कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित की अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 
 
यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट थी जिसे वह पूरा नहीं कर सके थे। यश जौहर के निधन के बाद अब करण जौहर इस फिल्म को पूरा कर रहे हैं और क्योंकि यह उनके पिता की इच्छा थी इसलिए इस फिल्म से करण के बहुत से इमोशन्स जुड़े हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनाक्षी सिन्हा के हाथ लगी एक और फिल्म, करेंगी यूलिया वंतूर को रिप्लेस!