Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वरुण धवन ने बताया फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ संग काम करने का अनुभव, बोले- सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक

हमें फॉलो करें वरुण धवन ने बताया फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ संग काम करने का अनुभव, बोले- सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (15:19 IST)
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेबी जॉन' में वरुण धवन और जैकी श्रॉफ एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले, वरुण धवन हाल ही में मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सह-कलाकार की प्रशंसा करते नजर आए। अभिनेता ने खुलासा किया कि वह दिग्गज स्टार के साथ काम करके रोमांचित थे।
 
वरुण धवन ने कहा, जैकी श्रॉफ बहुत शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, उनके साथ काम करना अद्भुत रहा। जिस तरह से वह ऑफ-स्क्रीन लोगों के साथ व्यवहार करते हैं वह बहुत अद्भुत है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है, वह हमारे यहां मौजूद सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक हैं।
 
वरुण धवन ने सह-कलाकार के रूप में जैकी श्रॉफ की व्यावसायिकता की भी प्रशंसा की। उन्होंने खुलासा किया, मुझे उनके साथ कुछ एक्शन भी करना था और उन्होंने मुझे पूरी आजादी दी। कैलीस और मैंने जैकी सर के साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया।
 
फिल्म के निर्माता एटली के मन में शुरू से ही इस भूमिका के लिए जैकी श्रॉफ थे। वरुण ने खुलासा किया, इस भूमिका के लिए कास्टिंग के पहले दिन से, एटली सर चाहते थे कि जैकी सर यह भूमिका निभाएं। और मुझे कहना होगा, वह उम्मीदों से परे चले गए हैं। यह फिल्म जैकी श्रॉफ 3.0 होगी! 
 
'बेबी जॉन' में जैकी श्रॉफ खलनायक बब्बर शेर का किरदार निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर में उनके खतरनाक अंदाज को दर्शकों ने पहले ही काफी पसंद किया है. इवेंट में प्रोड्यूसर एटली ने कहा कि जैकी श्रॉफ इस साल के विलेन होंगे, जैसे पिछले साल 'एनिमल' के लिए बॉबी थे।
 
जैसे-जैसे 'बेबी जॉन' की रिलीज नजदीक आ रही है, फैंस जैकी श्रॉफ को इस अवतार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'बेबी जॉन' के अलावा, जैकी श्रॉफ कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू, साई राजेश की लव स्टोरी में आएंगे नजर