Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादी के सालगिरह पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने लुटाया एक दूसरे पर प्यार

हमें फॉलो करें शादी के सालगिरह पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने लुटाया एक दूसरे पर प्यार

WD Entertainment Desk

, रविवार, 10 दिसंबर 2023 (11:58 IST)
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding Anniversary: बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिली। इस खास मौके पर कैटरीना और विक्की ने भी एक दूसरे पर प्यार लुटाया।
 
विक्की ने अपनी पत्नी कैटरीना के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना का एक अनसीन वीडियो शेयर किया। वीडियो में विक्की फ्लाइट में उनके बगल बैठे नजर आ रहे हैं और कैटरीना उनके सामने स्क्रीन पर फिल्म देखते हुए अपने एक्शन मूव्स दिखा रही हैं। 
 
विक्की कौशल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फ्लाइट में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटीफुल... ऐसे ही करती रहो।'
 
वहीं कैटरीना ने भी विक्की के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं। इसके साथ कैटरीना ने लिखा, 'मेरा।'
 
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। दोनों ने पंजाबी और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरब डाक्यूमेंट्री 'फोर डाटर्स' में दिखाया गया आईएसआईएस के आतंक और सेक्स क्राइम का सच