Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के वक्त विक्की कौशल को घेर लिया था 500 लोगों ने, पिटते-पिटते बचे थे एक्टर

हमें फॉलो करें गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के वक्त विक्की कौशल को घेर लिया था 500 लोगों ने, पिटते-पिटते बचे थे एक्टर

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 जुलाई 2024 (10:34 IST)
Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बैड न्यूज' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। विक्की ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर को तौर पर की था। 
 
विक्की कौशल ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की पिटते-पिटते भी बचे थे। इस किस्से को खुद विक्की कौशल ने शेयर किया है। 
 
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में दिखाए गए सभी अवैध रेत खनन की शूटिंग रियल लोकेशन पर हुई थी। बनारस में गैर-कानूनी सैंड माइनिंग सीन की शूटिंग के दौरान एक लैंड माफिया को गलतफहमी हो गई थी और वो विक्की को पीटने वाले थे। उन्हें मारने के लिए बहुत लोग इकट्ठा हो गए थे। जैसे-तैसे करके वे अपनी जान बचा कर भागे थे।
 
webdunia
Photo : Twitter
तन्मय भट्ट संग बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा, फिल्म में जो कोयला तस्करी दिखाई गई थी, वो असली थी। हमने इसे रियल लोकेशन पर जाकर शूट किया था। एक घटना तब घटी जब हम अवैध रेत खनन को शूट करने गए थे। मैं यह सब देख तक सरप्राइज था। 
 
विक्की ने कहा, पहली बार मुझे एहसास हुआ कि यह गैरकानूनी व्यापार भी खुलेआम होता है। आपको लगेगा ही नहीं कि ये असल में तस्करी हो रही है। आपको लगेगा कि ये एक सही ढंग से चल रहा धंधा है क्योंकि वहां सिर्फ दो ट्रक नहीं खड़े थे, वहां 500 ट्रक खड़े थे। 
 
विक्की ने कहा, हम यह सारी चीजें छिप-छिप कर शूट कर रहे थे, तभी कुछ लोग हमारे पास आ गए। जब मैंने ध्यान से देखा तो लगभग 500 लोग हमारे आसपास थे। हमारा कैमरा अटेंडेंट एक बूढ़ा आदमी था, जिसकी उम्र 50 साल से अधिक थी। उस आदमी ने यूनिट को फोन करके कहा कि कैमरा समय पर नहीं आ पाएगा क्योंकि हम यहां फंस गए हैं। 
 
एक्टर ने कहा, फोन पर उसकी बातें सुनकर वहां मौजूद एक व्यक्ति को लगा कि वह किसी प्रभावशाली व्यक्ति को फोन कर रहा है। बिना सच्चाई जाने उस आदमी ने कैमरामैन को थप्पड़ मार दिया और कैमरा भी छीन लिया। उसने हमें धमकी भी दी कि वो कैमरा तोड़ देगा। हम दोनों की पिटाई होने वाली थी, लेकिन हम किसी तरह वहां से बच निकले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

येलो मोनोकिनी पहन शमा सिकंदर ने समंदर किनारे दिखाई हॉट अदाएं