Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विद्या बालन ने शुरू की फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग, देखिए तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें विद्या बालन ने शुरू की फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग, देखिए तस्वीरें
, बुधवार, 4 मार्च 2020 (11:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए विद्या बालन ने घोषणा की है कि वह बहुत जल्द फिल्म 'शेरनी' ने दिखाई देंगी। World Wildlife Day के मौके पर विद्या बालन ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 
विद्या बालन ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की जहां मुहुर्त शॉट से पहले पूजा की गई। वहीं जंगल के बीच में एक लोकेशन की भी तस्वीर विद्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
 
विद्या बालन ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'सभी के आशीर्वाद की जरुरत है वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शेरनी का शूट शुरू किया। हमने जंगल के बीच में एक प्राचीन मंदिर में फिल्म का मुहूर्त पूजा की है।'

इस फिल्म में इंसान और वाइल्ड लाइफ के बीच होने वाले टकराव को दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी अवनि नाम की शेरनी और उसकी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। इस फिल्म को अमित मसूरकर निर्देशित कर रहे हैं।
 
विद्या बालन फिल्म शेरनी के अलावा शकुंतला देवी की बायोपिक में भी काम कर रही हैं। वो एक गणितज्ञ थी और उनकी पहचान Human Computer के तौर पर होती थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिनेश विजन की हॉरर फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट!