Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

होम्बले फिल्म्स लेकर आ रहा एनिमेटेड सीरीज महावतार नरसिंह, दिखेगी भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां

हमें फॉलो करें होम्बले फिल्म्स लेकर आ रहा एनिमेटेड सीरीज महावतार नरसिंह, दिखेगी भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (15:10 IST)
होम्बले फिल्म्स एक धमाकेदार एनिमेटेड सीरीज लेकर आ रही है जिसका नाम है 'महावतार नरसिंह', जिसे डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बनाया है। इस सीरीज का मकसद नई जनरेशन को भारत की अमूल्य ऐतिहासिक कहानियों से जोड़ना है। ये प्रोजेक्ट महावतार सीरीज़ की शुरुआत करेगा, जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों पर बना बेहतरीन सिनेमेटिक यूनिवर्स होगा।
 
सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद, इसने सोशल मीडिया पर तहलका मच दिया है। लोग इसे दिल से पसंद कर रहे हैं। तब से ही फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट एक अलग लेवल पर है।
 
webdunia
इस प्रोजेक्ट के पीछे अपनी सोच बताते हुए प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने कहा, जब हमने अश्विन कुमार का विजन और क्लीम टीम की क्रिएटिविटी देखी, तो हम तुरंत ही इससे इंप्रेस हो गए। यह कॉन्सेप्ट उन कहानियों से पूरी तरह मेल खाता है, जो हम पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। महावतार सीरीज़ भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां पेश करेगी, और इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर हम बेहद खुश हैं।
 
ये फिल्म भक्त प्रहलाद की आस्था और उम्मीद की कहानी बताती है, और कैसे भगवान विष्णु नरसिंह का अवतार लेकर बुराई का अंत करते हैं और मानवता को बचाते हैं। रिलीज़ से पहले ही ये फिल्म चर्चा में आ गई है। इसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल IFFI में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के तहत प्रीमियर किया गया है।
 
महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है, जो होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर इसे पेश कर रहे हैं। महावतार नरसिंह का मकसद ऐसा सिनेमा पेश करना है जो लोगों को जोड़ता है, असलियत को दर्शाता है, और दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ता है। 
 
यह फिल्म हमारी सांस्कृतिक धरोहर, बेहतरीन सिनेमा और गहरी कहानी कहने की कला को सेलिब्रेट करती है। इसे 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलीज होते ही पुष्पा 2 द रूल को लगा झटका, फुल एचडी प्रिंट में आनलाइन लीक हुई फिल्म