Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए विजू खोटे को क्यों समर्पित है फिल्म 'कामयाब'

हमें फॉलो करें जानिए विजू खोटे को क्यों समर्पित है फिल्म 'कामयाब'
, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (16:59 IST)
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत दृश्यम फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म "कामयाब" बॉलीवुड के कैरैक्टर अभिनेताओं से जुड़ी एक खट्टी-मीठी कहानी के बारे में है।
 
यह फ़िल्म कई मायनों में खास है। एक तरफ़ जहाँ इस फ़िल्म के जरिये चरित्र अभिनेताओं की कहानी पेश की जाएगी, वहीं दूसरी तरफ़ दुनिया को अलविदा कहने से पहले, अभिनेता विजू खोटे की यह आखिरी फ़िल्म थी।
 
इस फ़िल्म के जरिये विजू खोटे आखिरी बार अपने प्रशंसकों से मुखातिब होंगे जो इससे पहले फ़िल्म शोले में कालिया और अंदाज़ अपना अपना में रॉबर्ट की भूमिका में ऐसा अभिनय कर चुके हैं कि लोग आज भी याद करते हैं। 
 
बॉलीवुड की चकाचौंध इंडस्ट्री में अभिनेता विजू खोटे एक जाना-माना नाम है जो शोले, अंदाज़ अपना अपना, खिलाड़ी 420, नागिन, अजब प्रेम की गजब कहानी, गोलमाल 3 सहित लगभग 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। 
 
डायरेक्टर हार्दिक ने बताया- 'मैं हमेशा से विजू सर के साथ काम करना चाहता था। फिल्म को शुरू करने से पहले मैं विजू खोटे सर से मिला था। 
 
विजू सर ने बहुत मटेरियल दिया इस फिल्म के लिएस हमने फिल्म भी उनको समर्पित की है। फिल्म की शुरुआत में विजू सर का फोटो है। 
 
राजकुमार संतोषी की हर फिल्म में विजू सर होते ही थे, लेकिन लोगों को वो कालिया के नाम से ही याद रहते थे। वे कहते थे कि उन्हें ज्यादातर लोग कालिया कह कर पुकारते थे। यह उनके लिए कॉमेडी भी थी और ट्रैजेडी भी। बहुत बातें उन्होंने शेयर की। 
 
फिल्म कामयाब का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें सुधीर (संजय मिश्रा) की कहानी दिखाई गई है जो एक सुपरस्टार साइडकिक और एक अनुभवी कैरेक्टर एक्टर है। जब उसे पता चलता है कि वह 499 फिल्मों में काम कर चुका है तो 500वीं फिल्म करने के लिए वह अपने रिटायरमेंट को खत्म कर फिल्म करने का फैसला करता है। 
 
गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित "कामयाब" 6 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

"थप्पड़" को मिला स्टैंडिंग ओवेशन और तालियां