Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छावा में कवि कलश का किरदार निभाने के लिए विनीत कुमार सिंह ने की 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें film Chhaava

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (16:01 IST)
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रिकदार निभाया है। इस ऐतिहासिक फिल्म में हैरान करने वाला तत्व अभिनेता विनीत कुमार सिंह हैं, जिन्होंने राजे के करीबी विश्वासपात्र चंदोगामात्य कवि कलश की भूमिका निभाई है।
 
चंदोगामात्य, जैसा कि संभाजी महाराज ने भी पूरी फिल्म में उन्हें प्यार से संबोधित किया है, उन्होंने हर कदम पर साबित किया कि वे स्वराज के प्रति वफादार थे। 
 
जहां तक यह भूमिका निभाने वाले विनीत की बात है, तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने और बाकी कलाकारों ने फिल्म में प्रतिष्ठित मराठा योद्धाओं की भूमिका निभाने के लिए कितनी कठिन मेहनत की थी।
 
विनीत ने खुलासा किया, मैंने छावा के लिए व्यापक तैयारी की। और यह लगभग 11 महीने तक चली। उस समय, हमें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया था कि मराठा योद्धा की बारीकियों को कैसे अपनाया जाए। मैंने घुड़सवारी, तलवारबाजी, लाठी चलाना और भाला चलाना आदि सीखा और ये प्रशिक्षण अवधि भी फिल्म की शूटिंग के साथ मेल खाती थी। 
 
उन्होंने कहा, अब आप कह सकते हैं कि मैं 'शास्त्र विद्या' में थोड़ा प्रशिक्षित हूं। मुझे नई चीजें सीखना बहुत पसंद है। मुझे ये अवसर देने के लिए फिल्मों को धन्यवाद। लक्ष्मण उतेकर सर और मैडॉक फिल्म्स को धन्यवाद।
 
काम के मोर्चे पर, विनीत जल्द ही सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव में नज़र आएंगे, जहां वह एक भावुक लेखक की भूमिका निभाएंगे। 28 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार, रीमा कागती निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिओ सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार का मिलन, JioHotstar देगा मनोरंजन और स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का नया अनुभव