महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से फेमस हुई माला बेचने वाली मोनालिसा को लेकर निर्देशक सनोज मिश्रा फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बनाने जा रहे हैं। मोनालिसा इन दिनों सनोज मिश्रा से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। साथ ही वह सनोज मिश्रा के साथ इवेंट में भी शामिल हो रही हैं।
लगातार मोनालिसा को लेकर इवेंट में शामिल होने की वजह से कई लोग सनोज मिश्रा और उन्हें लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इन सबसे परेशान होकर सनोज मिश्रा ने पुलिस से गुहार लगाई है। सनोज मिश्रा ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
सनोज मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके खिलाफ अर्नगल आरोप लगाए जा रहे हंै। इस तरह के आरोप बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माता और निर्देशक भी लगा रहे हैं। इससे उनकी छवि धुमिल हो रही है। उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ एक षडयंत्र रचा जा रहा है। ये लोग नहीं चाहते कि मोनालिसा की फिल्म बने। इसलिए वे उन्हें बदनाम और ब्लैकमेल कर रहे हैं।
सनोज मिश्रा ने वसीम रिजवी (जितेंद्र नारायण त्यागी), रवि सुधा चौधरी, माही आनंद, मारुत सिंह और एक यूट्यूब चैनल के मालिक अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मोनालिसा को साइन कर सनोज मिश्रा ने लिया रिस्क
एक इंटरव्यू के दौरान सनोज मिश्रा ने कहा था कि मोनालिसा को अपनी फिल्म के लिए साइन कर जोखिम लिया है। यदि वह समय से एक्टिंग नहीं सीख पाई तो क्या होगा। ऐसा सोचते ही दिल और दिमाग में तनाव हो जाता है।