Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की रिलीज डेट तय करने के लिए विवेक अग्निहोत्री ने किया पब्लिक पोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vivek Agnihotri

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 14 अगस्त 2023 (16:36 IST)
The Vaccine War: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' और 'ताशकंद फाइल्स' जैसी दमदार फिल्मों के साथ न सिर्फ इंडस्ट्री में, बल्कि आम लोगों के बीच भी खूब नाम कमाया हैं। अब विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में है और जिसकी रिलीज डेट तय करने के लिए उन्होंने एक अनूठा तरीका अपनाया है।
 
उन्होंने एक पब्लिक पोल के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट तय करने में लोगों की सलाह मांगी हैं। इसकी  शुरूआत करते हुए पल्लवी जोशी प्रोडक्शन ने फिल्म की रिलीज डेट के लिए दो दिलचस्प ऑप्शन पेश किए गए है। एक ऑप्शन बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार की रिलीज डेट के साथ मेल खाता है, जबकि दूसरा हाई-स्टेक्स इंडिया वर्सेस पाकिस्तान क्रिकेट मैच के साथ मेल खाता है। 
 
विवेक के इस क्रिएटिव मूव ने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता और बहस छेड़ दी है और अब वे उत्सुकता से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं कि द वैक्सीन वॉर स्क्रीन्स पर कब रिलीज होगी। 
 
सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार, #TheVaccineWar #ATrueStory पूरी हो गई। यह भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है। अब सोच रहा हूं कि इसे कब रिलीज करूं? 
 
उन्होंने लिखा, आखिरकार, #TheVaccineWar #ATrueStory रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आपकी फिल्म है, कृपया सुझाव दें कि इसे कब रिलीज किया जाए। लोगों की फिल्म को लोगों की सलाह की जरूरत है।
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में होंगे। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित, निर्माताओं ने अभी तक रिलीज़ की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका चोपड़ा के पति पर फीमेल फैन ने फेंकी अंडरगारमेंट, वायरल हुआ वीडियो