kaun banega crorepati 15: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 15वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहा है। दर्शक इस शो के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का प्रसारण 14 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बार भी अमिताभ इस शो को होस्ट करते दिखेंगे।
'केबीसी 15' में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। शो की टीम ने इस सीजन में बदलाव के बारे में एक बयान भी जारी किया था।आइए हम आपकों बताते हैं आप 'केबीसी 15' को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। इसके अलावा इस सीजन में क्या बदलाव हुए है।
'कौन बनेगा करोड़पति 15' का प्रीमियर सोनी टीवी पर 14 अगस्त को होगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। दर्शक इस शो को सोनी लिव एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। वहीं इस शो में एक नई रोमांचक चीज 'सुपर संदूक' की शुरूआत होगी, जिससे खेल का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।
शो में दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव 'देश का सवाल' है, जिससे दर्शकों की भागीदारी और भी बढ़ जाएगी। वीडियो कॉल ए फ्रेंड और ऑडियंस पोल के साथ, डबल डिप नामक एक नई लाइफ लाइन को प्रारूप में जोड़ा गया है। इस सीजन में दर्शकों को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट फीचर भी देखने को मिलेगा।
कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा सह-प्रस्तुत और एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, मोंडेलेज़ इंडिया और पराग मिल्क फूड्स द्वारा सह-संचालित है। 2000 में 'केबीसी' की शुरुआत के बाद से इसे अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया है। शो के केवल तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya