Gadar 2 Box Office Collection: 22 साल बाद पर्दे पर रिलीज हुए बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'गदर' के सीक्वल 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। 'गदर 2' रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। कई शहरों में इस फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं।
'गदर 2' का कलेक्शन हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। 'गदर 2' पहले दिन 40.10 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करते हुए इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी थी। दूसरे दिन फिल्म ने 43.08 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
वहीं अब फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। 'गदर 2' ने रविवार को कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ 'गदर 2' का टोटल कलेक्शन 134.70 करोड़ रुपए हो गया है।
'गदर 2' एक दिन में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट शुमार हो गई है। अब तक सिर्फ 4 हिंदी फिल्मों ने ही एक दिन में इतना कलेक्शन किया है। इनमें पठान, केजीएफ 2, वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नाम शामिल है।
वहीं बॉक्स ऑफिस पर पहले रविवार सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में 'गदर 2' ने केजीएफ 2, बाहुबली 2 और टाइगर जिंदा है को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शाहरुख खान की 'पठान' है। 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे हिट फिल्म बन गई है।
बता दें कि 'गदर 2' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। फिल्म में इस बार सनी देओल अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya