विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन इतिहास रच रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की जहां हर तरफ तारीफ हो रही है वहीं, कमाई के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। वहीं अब यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार को 10.03 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 200.13 करोड़ हो गया है। द कश्मीर फाइल्स पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने फिल्म सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है।
सात दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद 'द कश्मीर फाइल्स' ने 200 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ और बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए का कलेक्शन किया।
यह फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अहम किरदार में हैं।