Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसानों के बच्चों की मदद के लिए आगे आए विवेक ओबेरॉय, देंगे 16 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

Advertiesment
हमें फॉलो करें किसानों के बच्चों की मदद के लिए आगे आए विवेक ओबेरॉय, देंगे 16 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप
, शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (16:41 IST)
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एक खास अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना है। विवेक ने 16 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप आवंटित करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के सबसे बड़े लाभार्थी ग्रामीण भारत में रहने वाले किसानों के बच्चे होंगे।

 
इसके जरिए छात्र आसानी से जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। विवेक ओबेरॉय का कहना है, गांव से आने वाला हर एक बच्चा, न केवल अपने परिवार को बल्कि पूरे गांव को साथ लेकर चलता है। हमारे आसपास ऐसे बहुत से प्रतिभाशाली छात्र हैं लेकिन वो उच्च शिक्षा पाने और सब्सिडी रेट पर कोचिंग लेने में सक्षम नहीं है।
 
उन्होंने कहा, यहां तक कि ऐसे छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पसंद के कॉलेज तक में नहीं जा पाते। मैं नहीं चाहता कि ऐसे बच्चों को इनके रहने के स्थान की वजह से नजरअंदाज किया जाए। वह और उनकी टीम इस पहल को आगे बढ़ाएंगे। जिससे इन प्रतिभाशाली और होनहार बच्चों के सपनों को उड़ान मिल सके. इस पहल की मदद से ये गांव से बाहर निकल अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे और एक अच्छा करियर बनाने में सक्षम होंगे।
 
इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम को आई30 ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया है। आई30 गणितज्ञ आनंद कुमार के सुपर 30 कार्यक्रम हिस्सा है। आई30 की वेबसाइट के अनुसार, ये एक प्रभावशाली ऑनलाइन आईआईटी जेईई ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जिसे गणितज्ञ आनंद कुमार ने शुरू किया है।
 
इसका उद्देश्य छात्रों को सातों दिन 24 घंटे टेस्टिंग पाठ्यक्रम और मार्गदर्शन प्रदान करना है। सुपर 30 पहल की शुरुआत आनंद कुमार ने साल 2000 की शुरुआत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले छात्रों को आईआईटी जेईई परीक्षा पास करने में मदद करने के लिए की थी। इससे उन बच्चों को काफी फायदा मिला है, जो पैसे की तंगी के कारण इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग नहीं ले पाते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द मिसिंग आवर' : क्‍या डिटेक्टिव बूमराह जिंदगी और मौत के बीच अटके सत्‍य का पता लगा पाएंगे?