Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 20 April 2025
webdunia

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शेयर किया द दिल्ली फाइल्स का बीटीएस वीडियो, दिखी परफेक्शनिस्ट फिल्ममेकर की मेहनत की झलक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vivek Ranjan Agnihotri

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (17:55 IST)
हार्ड-हिटिंग कहानियों के लिए मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म द दिल्ली फाइल्स के निर्माण की एक झलक दिखाने वाला बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है। 
 
इस वीडियो ने फैंस और सिनेमा प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, जो यह जानने के लिए बेताब हैं कि acclaimed निर्देशक क्या नया लेकर आ रहे हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हर फ्रेम, हर कहानी, हर विवरण - हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम द्वारा जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया।
 
उन्होंने लिखा, यह एक फिल्म से कहीं बढ़कर है, यह खामोश लोगों को आवाज़ देने का मिशन है। द दिल्ली फाइल्स 15 अगस्त 2025 को रिलीज़ हो रही है।
यह क्लिप सेट के गहन माहौल की झलक पेश करती है, जिसमें निर्देशक पूरी शिद्दत से काम करते नजर आ रहे हैं, अभिनेता अपने किरदारों में डूबे हुए दिख रहे हैं, और पूरी टीम कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए मेहनत करती नजर आ रही है। दर्शकों को फिल्म रिलीज होने पर परफेक्शन के साथ तैयार की गई इस कहानी को देखने का मौका मिलेगा।
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो विवादास्पद और चुनौतीपूर्ण विषयों से पीछे नहीं हटते। द दिल्ली फाइल्स के जरिए वह सच्चाई को सामने लाने की अपनी मुहिम को जारी रख रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसी कहानी पेश करेगी, जो न केवल दिलचस्प होगी, बल्कि सोचने पर मजबूर भी करेगी।
 
द दिल्ली फाइल्स : द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री करेंगे और इसे अभिषेक अग्रवाल व पल्लवी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रस्तुत की जाएगी। फिल्म 15 अगस्त 2025 को विश्वभर में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यामी गौतम को मिला एक्ट्रेस ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड, स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित