Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए वाजिद खान, देखिए तस्वीरें

हमें फॉलो करें वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए वाजिद खान, देखिए तस्वीरें
, सोमवार, 1 जून 2020 (14:43 IST)
बॉलीवुड की मशहुर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर की जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का रविवार रात को मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है। 1 जन को वाजिद खान को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। 
 
वाजिद 42 वर्ष के थे। वाजिद खान को किडनी और हार्ट की समस्या थी जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान वाजिक का कोरोना टेस्ट भी किया गया था जो पॉजिटिव आया था।
 
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से उनकी अंतिम यात्रा में केवल 20 लोग मौजूद थे। वहां पुलिस तैनात थी और अवरोधक भी लगाए गए थे। करीबी दोस्तों सहित भाई साजिद और फिल्म उद्योग के कुछ लोग वहां मौजूद थे।
 
वाजिद खान के अंतिम दर्शन से जुड़ी कुछ तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके भाई साजिद खान नजर आ रहे हैं। वाजिद खान के निधन के बाद उनकी पत्नी बच्चों के साथ अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचीं।
 

 
 
बता दें कि वाजिद खान ने सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर और दबंग आदि कई हिट फिल्मों में संगीत दिया। 
 
इसके अलावा उन्होंने कई हिट गानों जैसे मेरा ही जलवा, फेविकॉल से, चिंता ता चिता चिता का भी संगीत दिया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के दौरान सलमान द्वारा यूट्यूब पर रिलीज ‘प्यार करोना’ और ‘भाई-भाई’ गीत का संगीत भी साजिद-वाजिद की जोड़ी ने ही दिया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू सूद ने नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक्टर ने प्रवासी मजदूरों किया आगाह