Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेब सीरीज Escaype Live में नजर आएंगी वलूशा डिसूजा, निभाएंगी दमदार लेडी बॉस का किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेब सीरीज Escaype Live में नजर आएंगी वलूशा डिसूजा, निभाएंगी दमदार लेडी बॉस का किरदार
, सोमवार, 9 नवंबर 2020 (18:59 IST)
एक्ट्रेस वलूशा डिसूजा ने हाल ही में ‘क्रैकडाउन’ के साथ धमाकेदार डिजिटल डेब्यू किया है। उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। अब वलूशा डिसूजा एक और वेब सीरीज के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘फैन’ एक्ट्रेस अपकमिंग टेक्नोलॉजिकल थ्रिलर ‘एस्केप लाइव’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में वलूशा एक बार फिर दमदार किरदार निभाते दिखेंगी।



अपने किरदार के बारे में बात करते हुए वलूशा ने बताया, “इस सीरीज में मेरा कैरेक्टर बहुत पावरफुल और स्ट्रॉन्ग है- 21 वीं सदी की लेडी बॉस- सबको कंट्रोल करने वाली।



एक्ट्रेस ने आगे बताया, “मैं इस टेक थ्रिलर सीरीज में काम करने के लिए उत्साहित हूं। यह एक करंट टॉपिक है। इसका अप्रोच और आइडिया बिलकुल फ्रेश है। टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं, बल्कि आजकल इनका सभी के जीवन में काफी ज्यादा दखल है। ये सीरीज टेक्नोलॉजी के पर्दे के पीछे की बातें और इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की जिंदगी को दिखाएगी।



यह शो पांच भारतीयों की कहानी है, जो अपनी रोजाना की जिंदगी से कुछ अलग करना चाहते हैं। सोशल मीडिया उनके जीवन की बोरियत को भागने का रास्ता बनता है।



शो को सिद्धार्थ कुमार तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रोड्यूस करने के अलावा, तिवारी शो के को-डायरेक्टर और को-क्रिएटर भी हैं। इसमें साउथ के स्टार सिद्धार्थ और श्वेता त्रिपाठी भी नजर आएंगी। शूटिंग का पहला शेड्यूल अभी गुजरात के उमरगांव में स्वास्तिक भूमि में चल रहा है।



बताते चलें, वलूशा ने यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘फैन’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उन्होंने अपने लुक और अदाकारी से अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। इसके अलावा वह ‘लुसिफर’ और ‘टाइम टू डांस’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। साथ ही ‘नच बलिए 9’ को होस्ट भी कर चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'छलांग' एक्टर राजकुमार राव ने बताया पीटी टीचर का महत्व