Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Box Office पर कैसी है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की WAR की एडवांस बुकिंग

हमें फॉलो करें Box Office पर कैसी है रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की WAR की एडवांस बुकिंग
, शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (06:42 IST)
27 सितंबर को यश चोपड़ा का जन्मदिन आता है और इसी दिन उनके बैनर की फिल्म 'वॉर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। वॉर यशराज फिल्म्स की बड़ी फिल्म है और इसकी सफलता यश राज फिल्म्स के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि इसी बैनर की पिछली बड़ी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बुरी तरह से असफल रही थी। अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े सितारे भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए थे। 

webdunia

 
दो अक्टोबर को यह फिल्म रिलीज हो रही है और जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है, उसे देख लग रहा है कि पहले दिन फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करेगी। 40 करोड़, 45 करोड़ या 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो सकता है। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वैसे भी एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करती आई हैं और वॉर का यूएसपी तो एक्शन ही है। 

webdunia

 
फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत अच्छी हुई है। मल्टीप्लेपक्सेस ने अपने प्लान खोल दिए हैं। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, इन्दौर जैसे कई शहरों में पहले ही दिन अच्छी-खासी संख्या में टिकट बिके हैं जो दर्शाता है कि फिल्म को लेकर अच्छा-खासा क्रेज है। संभव है कि कुछ घंटों में पहले दिन के कई शो हाउसफुल हो जाएंगे। 
 
टिकट के दाम 
रिलीज के पहले चर्चा थी कि वॉर के टिकट रेट में बेहताशा वृद्धि की जाएगी, लेकिन यश राज फिल्म्स ने ऐसा नहीं किया। टिकट के दाम बढ़ाए जरूर हैं, लेकिन उतने ज्यादा नहीं जितना की कहा जा रहा था। डबल या ट्रिपल वाली बात नहीं है। 20 से 30 प्रतिशत बढ़े हैं जो कि एक नॉर्मल बात है क्योंकि जब भी बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं तो दाम इतने बढ़ा ही दिए जाते हैं। 
 
दर्शकों की जेब पर भार जरूर पड़ेगा, लेकिन उतना नहीं कि वे फिल्म की रिपोर्ट का इंतजार करे। इससे फिल्म की ओपनिंग प्रभावित नहीं होगी। यदि फिल्म अच्छी निकलती है तो दर्शकों के पैसे वसूल हो जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉर, हाउसफुल 4 और अन्य फिल्मों से अक्टूबर में बॉलीवुड को 600 करोड़ रुपये की उम्मीद