Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन से स्ट्रीम होगा 'आशिकाना' का तीसरा सीजन, ट्रेलर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें disney plus hotstar

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (11:53 IST)
प्‍यार के इस मौसम में डिज्नी प्लस हॉटस्‍टार ने एक दमदार ट्रेलर के साथ प्रशंसकों के चहेते 'आशिकाना' के तीसरे सीजन की घोषणा की है। अपराध और धोखे ने यश और चिक्‍की के बीच बन रही केमिस्‍ट्री को हवा दी थी और वे अलग होने के बावजूद प्‍यार के कारण एकजुट रहे। 

 
नया सीजन और भी बड़ा है, क्‍योंकि दर्शक कर्मा की वापसी देखेंगे और यश और चिक्‍की की जिन्‍दगी पर उसका क्‍या असर होता है। क्‍या वे रहस्‍य को उजागर कर सकेंगे और एक-दूसरे से फिर मिलेंगे? ज़ायन इबाद खान और खुशी दुबे तीन गुना ज्‍यादा एनर्जी के साथ वापसी कर रहे हैं और इंद्रजीत मोदी, अनुराग व्‍यास, राघव तिवारी, गीता त्‍यागी, आदि जैसे टैलेंटेड एक्‍टर्स उनका साथ दे रहे हैं। 
 
गुल खान द्वारा निर्देशित और जेन के स्‍टूडियोज द्वारा निर्मित 'आशिकाना सीजन 3' डिज्‍नी प्लस हॉटस्‍टार पर 27 फरवरी से स्‍ट्रीम होगा। 'आशिकाना 3' के बारे में बात करते हुए ज़ायन इबाद खान ने कहा, आशिकाना काफी एडवेंचर वाला सफर रहा है। यश के किरदार में मुझे शारीरिक और मानसिक चुनौतियाँ मिलीं। जैसा कि आप जानते हैं, साइकोपैथ्‍स और अपराधियों से लड़ते हुए उसका प्‍यार इस सारे ड्रामे के बीच उलझकर रह जाता है।
 
अपनी भूमिका और नये सीजन के बारे में बात करते हुए, खुशी दुबे ने कहा, चिक्‍की मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा है, हमने उसे साड़ी में अपराधियों से लड़ते, कट्टरपंथियों का सामना करते और चाहे कुछ भी हो, मजबूती से खड़े रहते देखा है। इस नये चैप्‍टर में हम चिक्‍की को यश के साथ देखेंगे और वह अपने इस सबसे अच्‍छे साथी के साथ मिलकर अगले खतरे से निपटेगी।
 
निर्देशक गुल खान ने कहा, हमें पहले दो सीजन में दर्शकों से बहुत तारीफ मिली है और हम यश और चिक्‍की के साथ प्‍यार का एक और सीजन पेश करते हुए सचमुच रोमांचित हैं। नये सीजन के साथ, आप प्‍यार, अपराध, रोमांच और कई नये किरदार देखेंगे। मुझे डिज्‍़नी प्लस हॉटस्‍टार पर 27 फरवरी को नए सीजन के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेब सीरीज 'महाराणा' में गुरमीत चौधरी निभाएंगे महाराणा प्रताप का किरदार, सामने आया फर्स्ट लुक