Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 23 April 2025
webdunia

कियारा आडवाणी ने कैसे की थी Lust Stories के Vibrator Scene की तैयारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें vibrator scene
, मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (21:18 IST)
नेटफ्ल‍िक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का वाइब्रेटर सीन काफी चर्चा में था। सीरीज में कियारा ने विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाया था, जो उनकी सेक्स लाइफ से असंतुष्ट है। कियारा के इस सीन को लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन उनको काफी तारीफें भी मिलीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कियारा ने इस सीन की तैयारी कैसे की थी? एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है।

नेहा धूपिया के चैट शो में कियारा आडवाणी से वाइब्रेटर सीन को लेकर खुलकर बातें की हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शूट से पहले इस डिवाइस को लेकर कोई एक्सपीरिएंस नहीं था। कियारा ने बताया, “करण जौहर हम सबको बताते थे कि क्या करना है, जो बहुत दिलचस्प है और मुझे लगता है कि कम से कम मुझे तो उन्होंने हाथ पकड़कर सब सिखाया है। ज्यादातर होमवर्क सेट पर भी चल रहा होता था। लेकिन ये वाइब्रेटर सीन था और मुझे इस डिवाइस को लेकर कोई एक्सपीरिएंस नहीं था। मुझे इसे गूगल करना पड़ा। कुछ फिल्मों जैसे ‘अगली ट्रूथ’ और कई अन्य की वजह से मुझे ये समझ आया कि स्क्रीन पर ये सीन कैसा दिखता है।”
 

कियारा ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ ही टेक्स में इस सीन को पूरा किया क्योंकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि ये योगा के दौरान किए जाने फेक ब्रीदिंग जैसा अनुभव था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैकलीन फर्नांडीस की रफ्तार ने उड़ाई बॉलीवुड एक्ट्रेस की नींद