Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंटी और बबली 2 क्यों नहीं की अभिषेक बच्चन ने

हमें फॉलो करें बंटी और बबली 2 क्यों नहीं की अभिषेक बच्चन ने
, मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (09:09 IST)
बंटी और बबली 2 इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही है। फिल्म में नए कलाकार जोड़े गए हैं, लेकिन पिछली फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिषेक बच्चन का नाम इसमें से गायब है। पिछली फिल्म में अभिषेक और रानी मुकर्जी की जोड़ी थी, लेकिन इस बार अभिषेक की जगह सैफ अली खान ने ले ली। इस पर बात बनना स्वाभाविक है। 
 
बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार फिल्म के मेकर्स और अभिषेक बच्चन के बीच धूम 3 की मेकिंग के दौरान क्रिएटिव डिफरेंस आ गए थे। धूम 3 ने मेकिंग के दौरान जिस तरह का शेप लिया उससे अभिषेक को महसूस हुआ कि उनके ‍किरदार के साथ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने अपनी बात भी रखी लेकिन वो अनसुनी रही। 
 
जब इसी बैनर की‍ फिल्म बंटी और बबली 2 ऑफर हुई तो अभिषेक ने गुस्से में आकर फिल्म करने से मना कर ‍दिया। इस वजह से उनकी जगह सैफ ने ले ली। 
 
क्या धूम 4 करेंगे अभिषेक? 
अहम सवाल यह है कि क्या अब अभिषेक बच्चन धूम 4 करेंगे? संभव है कि इस सीरिज को रीबूट किया जाए और कलाकारों को बदल दिया जाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कन्नड़ एक्ट्रेस ने सुहागरात को लेकर दिया ऐसा बयान, मच गया बवाल