भुल भूलैया 2 के सीक्वल ने ऐसी कामयाबी हासिल की है कि अक्षय कुमार भी फिल्म के हीरो होते तो भी इतने ही कलेक्शन आते। यानी अक्षय की तुलना में दस गुना सस्ते होने के बावजूद कार्तिक ने अक्षय जैसी कामयाबी फिल्म को दिला दी है। रिलीज के पहले किसी ने नहीं सोचा था कि डेढ़ सौ क्या, सौ करोड़ तक भी फिल्म पहुंच पाएगी। लेकिन भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई।
इस फिल्म की सफलता के बाद अक्षय कुमार के खेमे में हलचल इसलिए मच गई क्योंकि भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्की थे। कार्तिक ने अक्की को रिप्लेस किया और चर्चा तो ये होने लगी कि अक्षय का स्थान लेने के लिए कार्तिक सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार हैं। कार्तिक के पक्ष में उम्र है। युवाओं में उनकी लोकप्रियता अक्षय से ज्यादा है। अक्षय जिस तरह की कमर्शियल मूवी करते थे उसी लाइन पर कार्तिक भी चल रहे हैं।
इसीलिए जैसे ही कार्तिक की भूल भुलैया 2 सुपरहिट हुई, फौरन चर्चा चल पड़ी कि हाउसफुल 5 में अक्षय की जगह अब कार्तिक नजर आएंगे। हाउसफुल सीरिज तो बनती रहेगी, हीरो उम्रदराज हुआ तो नया हीरो लिया जाएगा। बात इतनी बढ़ गई कि कार्तिक बीच में कूदे कि भाई, ऐसा नहीं है, लेकिन बिना आग के धुआं उठता है क्या? हो सकता है कि कुछ महीनों में कार्तिक को लेकर हाउसफुल 5 अनाउंस हो जाए या हाउसफुल 5 में अक्षय और कार्तिक साथ नजर आएं।
अक्षय को लेकर फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की नजर अब कार्तिक पर है। भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस बज्मी खुद अक्षय को लेकर वेलकम और सिंह इज किंग जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। वे अब कार्तिक पर फिदा हैं। इधर अक्की की स्थिति कमजोर हुई है। बच्चन पांडे ने तो बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा और 'पृथ्वीराज' कमजोर निकला। बैक टू बैक दो असफलताओं ने अक्की को पीछे धकेल दिया है।
जहां अजय देवगन, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे बरसों से जमे जमाए हीरो की फिल्में बुरी तरह पिट रही हैं, वहीं पर कार्तिक की फिल्म की कामयाबी कुछ अलग ही कहानी कहती है।