Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिलिंद सोमन के साथ सेल्फी लेने के लिए फीमेल फैन को बीच सड़क करना पड़ा यह काम, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें मिलिंद सोमन के साथ सेल्फी लेने के लिए फीमेल फैन को बीच सड़क करना पड़ा यह काम, वीडियो हुआ वायरल
, शनिवार, 29 मई 2021 (15:59 IST)
एक्‍टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह खुद तो ‍अपनी फिटनेस के लिए सजग रहते हैं साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहते के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मिलिंद का कोई भी फैन उनसे सेल्फी मांगता है तो वह पहले उनसे 10 पुश-अप्स करवाते हैं, फिर चाहे वह कोई भी। 

 
मिलिंद सोमन अब तक अपने कई फैंस से इस तरह पुशअप्स करवा चुके हैं। अब मिलिंद सोमन की एक फीमेल फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस फीमेल फैन की तारीफ करते नहीं थक रहे।
 इस वीडियो में एक महिला जो मिलिंद के साथ सेल्‍फी लेना के लिए आग्रह करती है तो एक्‍टर उसे 10 पुशअप्‍स लगाने के लिए कहते हैं। 
 
वीडियो में मिलिंद की यह फीमेल फैन सड़क पर लोगों के बीच पुशअप्‍स लगाती नजर आ रही है। वो साड़ी में पुशअप्‍स करती नजर आ रही है। वहीं एक्‍टर 10 तक काउंटिंग करते हुए सुनाई दे रहे हैं। जब महिला 10 पुशअप्स पूरे कर लेती है तो मिलिंद उनसे पूछते हैं कि कैसा लगा? वह जवाब देती है- 'अच्छा लगा'। इसके बाद मिलिंद कहते हैं, 'आइए सेल्‍फी लीजिए।' 
 
मिलिंद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सेल्फी लेने वाले लोगों के लिए मेरे फेवरिट पुशअप्स में से एक। मैं शायद रायपुर में एक छोटे से स्ट्रीट मार्केट में था और वहां की लोकल डिश खा रहा था। तभी यह महिला वहां आई और उसने मुझसे सेल्फी मांगी। जैसे ही मैंने उससे 10 पुश-अप्स के लिए कहा तो मेरे कैमरा ऑन करने से पहले ही वह जमीन पर लेट गई और पुश-अप्स लगाने लगी। 
 
उन्होंने लिखा, ना साड़ी में दिक्कत, ना आसपास मौजूद लोगों से दिक्कत, ना इस बात से दिक्कत कि उस महिला ने इससे पहले कभी पुशअप्स नहीं कि थे। मतलब किसी तरह का कोई एक्सक्यूज नहीं। कभी-कभी, आपमें एक बेहतर जिंदगी जीने में सक्षम होने के लिए, या अपनी मनचाही चीजें पाने के लिए सिर्फ हां कहने की क्षमता होनी चाहिए कि मैं यह कर सकता हूं। और हां, मैंने उनके साथ उनके फोन में एक बहुत अच्छी सेल्फी ली।
 
बता दें कि मिलिंद सोमन अपने फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने वर्कआउट और फिजिकल हेल्थ से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं। बीते दिनों मिलिंद सोमन कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इस महामारी से ठीक होने के बाद 5 किमी की दौड़ लगाई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युविका चौधरी को भारी पड़ा जातिसुचक शब्द का इस्तेमाल करना, गैर जमानती धाराओं में दर्ज हुआ केस