Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी के 3 साल बाद मां बनीं यामी गौतम, यह रखा अपने बेटे का नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी के 3 साल बाद मां बनीं यामी गौतम, यह रखा अपने बेटे का नाम

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 20 मई 2024 (12:13 IST)
Yami Gautam became a mother: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर के घर किलकारियां गूंज गई है। कपल शादी के 3 साल बाद एक बेटे के माता-पिता बने हैं। इस खुशखबरी को यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को दी है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। 
 
शेयर की गई पोस्ट में भगवान शंकर नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लिखा हुआ है, हम अपने प्यारे बेटे वेदविद् (Vedavid) के आगमन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म से हमें गौरवान्वित किया। कृपया उसे अपना आशीर्वाद और प्यार प्रदान करें।
 
पोस्ट के साथ कपल ने कैप्शन में अस्पताल स्टॉफ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, हम सूर्या हॉस्पिटल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया।
 
उन्होंने लिखा, जैसे ही हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल गए हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा। 
 
क्या होता है वेदविद् का अर्थ 
वेदविद् एक संस्कृत नाम है, जो वेद और विद से मिलकर बना है। वेदविद् का मतलब वेदों को जानने वाला होता है। साथ ही यह भगवान‍ विष्णु का भी एक नाम है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes Film Festival 2024 में छाई यूपी की नैंसी त्यागी, खुद का डिजाइन किया आउटफिट पहन पहुंचीं रेड कार्पेट पर