बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के कई धमाकेदार गाने रिलीज हो चुके हैं। हाल ही फिल्म का गाना 'येंतम्मा' रिलीज हुआ है। इस गाने में सलमान खान लुंगी पहनकर डांस करते दिख रहे हैं। गाने में सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण और वेंकटेश भी नजर आ रहे हैं।
रिलीज के बाद से ही 'येंतम्मा' गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैस इस गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन साउथ के दर्शकों ने इस गाने पर आपत्ति जताई है। साउथ फैंस सलमान के लुंगी पहनकर डांस करने से नाराज हो गए हैं। लोगों का कहना है कि गाने में साउथ इंडियन कल्चर का अपमान किया गया है।
गाने में सलमान खान और बाकी मेल कलाकार साउथ के त्योहारों की पारंपरिक पोशाक वेस्ती (धोती) पहने दिख रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण श्रीरामाकृष्णन ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, यह हमारे साउथ इंडियन कल्चर का बहुत अपमान करने जैसा है। यह लुंगी नहीं है, यह धोती है। यह एक क्लासिकल आउटफिट है जिसे बहुत ही घटिया ढंग से दिखाया गया है।
वहीं तमिल फिल्म क्रिटिक प्रशांत राणागस्वामी ने भी सलमान के डांस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ये किस प्रकार का स्टेप है? ये लोग वेस्ती को लुंगी बता रहे हैं और घटिया डांस कर रहे हैं। बिलकुल बकवास।
बता दें कि सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya