Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यू आर माइन सॉन्ग का टीजर रिलीज, भानजे अग्नि संग वाइब करते नजर आए सलमान खान

हमें फॉलो करें यू आर माइन सॉन्ग का टीजर रिलीज, भानजे अग्नि संग वाइब करते नजर आए सलमान खान

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (14:08 IST)
You Are Mine : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें उनके भांजे अग्नि के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है। क्लिप में सलमान पेंटिंग में बिजी हैं, तभी अग्नि उनके पास आते हैं और मस्ती में उनके आर्टवर्क के बारे में सवाल पूछते हैं।
 
वीडियो से पता चलता है कि सलमान और अग्नि की जोड़ी एक रोमांचक प्रोजेक्ट लेकर आ रही है, जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं। बता दें कि सलमान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
 
ये मस्ती भरी बातचीत, जिसमें अग्नि की रैपिंग और सलमान के हल्की-फुल्की कॉमेंट्स हैं, देखने में काफी दिलचस्प है। सलमान खान और अग्नि द्वारा शेयर किए गये पोस्टर की वजह से, फैंस सॉन्ग को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। 
 
इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो, सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' अगले साल यानी ईद 2025 पर आने की उम्मीद है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Call Me Bae Trailer : कमाल के डायलॉग्स से लेकर मजेदार चुटकुलों तक, प्राइम वीडियो का नया सीरीज है धमाल!