Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'युधरा' में साथ नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन, फर्स्ट लुक आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'युधरा' में साथ नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन, फर्स्ट लुक आया सामने
, सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (12:38 IST)
सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की अपकमिंग फिल्म का ऐलान हो गया है। फिल्म का नाम 'युधरां' है, जिसमें यह एक नई और फ्रेश जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है और इसका डायरेक्शन रवि उदियावर करेंगे। फिल्म का प्रोडक्शन एक्सल एंटरटेनमेंट कर रहा है।

 
फिल्म में हार्ड कोर स्ट्रीट फाइट और हैंड टू हैंड कॉम्बैट के साथ एक्शन एक स्तर ऊपर होगा, जिसमें पावर पैक कलाकारों की टुकड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी।

सबसे पहले, 'युधरा' के रूप में सिद्धार्थ का पहला पोस्टर बेहद दिलचस्प था जिसमें वह क्वर्की और पहले कभी नहीं देखे गए लुक में नज़र आए, इसके बाद सिद्धांत और मालविका का एक आकर्षक पोस्टर आया जो पहली बार एक साथ नज़र आएंगे और अब फिल्म का टीज़र, सभी को एक्शन, थ्रिल और रोमांस के सफ़र पर ले जाता है। 
 
भले ही 'युधरा' में सिद्धांत का किरदार युद्ध में एक आदमी की तरह दिख रहा है, लेकिन यकीनन उनके इस भयाभय लुक में बहुत कुछ छिपा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, करने सबका गेम ओवर, आ रहा है युधरा, समर 2020.
 
सिद्धांत और मालविका ने अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रशंसकों के साथ सीजन के ट्रीट के रूप में समर 2022 फिल्म का टीज़र भी साझा किया है। आकर्षक पोस्टर और टीज़र के साथ, म्यूजिक इसे एक विसुअल एक्सपीरियंस बनाता है। 
 
webdunia
बैकग्राउंड स्कोर प्रतिभाशाली रवि बसरूर द्वारा दिया गया है जिन्होंने केजीएफ फ्रेंचाइजी और कई अन्य प्रशंसित परियोजनाओं पर काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि अनाउंसमेंट यूनिट को एक ही टेक में शूट किया गया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और सिद्धांत चतुर्वेदी अपने बेहद सफल गली बॉय के बाद 'युधरा' के साथ फिर से सहयोग करेंगे। साथ ही, अभिनेता एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा हाल ही में घोषित फोन भूत में भी नज़र आएंगे जो 2021 में रिलीज़ होगी।
'युधरा' का निर्देशन रवि उदियावर द्वारा किया जाएगा जो इससे पहले श्रीदेवी की दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मॉम का निर्देशन कर चुके हैं और यह रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी। फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फिर नजर आएंगी शिवांगी जोशी, निभाएंगी यह किरदार