Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' में नजर आएगी जस्सी गिल और सुरभि ज्योति की जोड़ी, पोस्टर रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai
, शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (12:02 IST)
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' की घोषणा की है। इस फिल्म में पंजाबी एक्टर जस्सी गिल और दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी नजर आने वाली हैं। सुरेखा ‍सीकरी की यह आखिरी फिल्म है। वहीं इस फिल्म से टीवी एक्‍ट्रेस सुरभि ज्योति बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

 
सौरभ त्यागी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है जब 'सोनम गुप्ता बेवफा है' एक नोट पर लिखा गया था और वह तुरंत वायरल हो गया था। 
 
यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की कहानी पर आधारित है। फिल्म एक युवक, सिंटू (गिल) के बारे में है, जिसे सोनम गुप्ता (ज्योति) से प्यार हो जाता है और कहानी तब रोचक हो जाती है जब सोनम उसकी भावनाओं का प्रतिकार करती है, जिससे सिंटू और भी भ्रमित हो जाता है।
 
सुरेखा सीकरी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। बता दें कि सुरेखा सीकरी का जुलाई में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में सिनेमाघर नहीं खुलने से वरुण धवन निराश, बोले- सब कुछ खुला हुआ है लेकिन सिनेमाघर...