Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आएंगे इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आएंगे इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (18:01 IST)
सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस वीकेंड के एपिसोड में डांस के माध्यम से अमर चित्र कथा की कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी। इतना ही नहीं, दर्शकों को इंडियन आइडल सीजन 12 के फाइनलिस्ट्स - पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शन्मुख प्रिया की मौजूदगी में, उनकी ही धुनों पर कंटेस्टेंट्स का जबरदस्त डांस भी देखने को मिलेगा।

 
webdunia
सुपर डांसर चैप्टर 4 में इन तमाम धमाकेदार और जोश से भरी परफॉर्मेंस के बीच इस शनिवार अमर चित्र कथा स्पेशल और रविवार को इंडियन आइडल स्पेशल देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस दौरान पृथ्वीराज चौहान, सावित्रीबाई फुले, द्रौपदी, रानी लक्ष्मीबाई और ऐसे ही कई हस्तियों की कहानियां दिखाने करने से लेकर इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेंस्टेंट्स के गानों पर झूमने नाचने तक, इस वीकेंड कथा-कहानियों, डांस और म्यूज़िक का जबरदस्त संगम होगा।
 
इन एपिसोड्स में दर्शकों के लिए बहुत कुछ होगा, जहां गीता कपूर इमोशनल हो जाएंगी, वहीं तीनों जज कंटेस्टेंट्स की वाहवाही करेंगे और उन्हें सीढ़ी चढ़कर सलामी देंगे। इसके अलावा ढेर सारे सरप्राइज़ भी होंगे। इन धमाकेदार एक्ट्स के बीच गीता कपूर ने सुपर डांसर चैप्टर 4 के मंच का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उन्हें इसमें परितोष त्रिपाठी जैसा अच्छा भाई मिला। इस मौके पर वो परितोष को राखी भी बांधेगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी पहन भूमि पेडनेकर ने इंटरनेट पर लगाई आग, हॉट तस्वीर वायरल