Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस ओटीटी : राकेश बापट के सपोर्ट में आगे आईं एक्स वाइफ रिद्धी डोगरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस ओटीटी : राकेश बापट के सपोर्ट में आगे आईं एक्स वाइफ रिद्धी डोगरा
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:01 IST)
बिग बॉस ओटीटी में पहले ही दिन से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। 'संडे का वार' में शो के होस्ट करण जौहर ने सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी। करण ने शो में सबसे शांत बैठे राकेश बापट को बिना रीढ़ की हड्डी वाला तक कह दिया था। 

 
राकेश बापट बिग बॉस के घर में अकेले पडते जा रहे थे, किसी भी कंटेस्टेंट ने उनका साथ नहीं दिया। अब राकेश बापट की एक्स वाइफ रिद्धी डोगरा एक्टर के सपोर्ट में आगे आई हैं। रिद्धी ने न सिर्फ राकेश का सपोर्ट किया। बल्कि मनोरंजन के तरीके को भी गलत बता दिया है। 
 
सोशल मीडिया पर राकेश बापट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कहते हैं, मैं फौजी का बेटा हूं, लडूंगा तो सही चीज के लिए वरना नहीं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए रिद्धी ने लिखा, अच्छाई और मानवता के आधार पर ही एक विजेता चुना जाता है। ऊंची-ऊंची बातें करना और गलत शब्द बोलना, दूसरों को बोलने का मौका न देना, दुर्भाग्य से इस दुनिया में यही मनोरंजन माना जाता है। लेकिन हममें से कुछ लोग मानवता के पक्ष में हैं और यही मायने रखता है।
 
बता दें की राकेश बापट फिल्म और टीवी एक्टर है। राकेश बापट ने फिल्‍म 'तुम बिन' से पॉप्‍युलैरिटी बटोरी थी। इसके अलावा राकेश दिल विल प्यार व्यार, हीरोइन, कौन है जो सपनों में आया जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। राकेश ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है। 
 
राकेश बापट ने 2011 में दिवंगत नेता अरुण जेटली की भतीजी रिद्धी डोगरा से शादी की थी। लेकिन उनकी शादी चल नहीं पाई और 2019 में तलाक हो गया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेखा की आवाज में शूट होंगे 'बिग बॉस 15' के प्रोमो, पेड़ की बनेंगी आवाज