Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट को पसंद आई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', पोस्ट शेयर कर कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौट को पसंद आई अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', पोस्ट शेयर कर कही यह बात
, गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (16:58 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद किसी ए-लिस्टर सितारे की कोई फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय की इस फिल्म की बॉलीवुड सितारें भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 
अजय देवगन, करण जौहर समेत कई स्टार्स ने अक्षय और फिल्म बेल बॉटम की प्रशंसा की है। वहीं अब कंगना रनौट ने भी हाल ही में बेल बॉटम देखी है और अक्षय कुमार के साथ फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की है।
 
webdunia
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म 'बेल बॉटम' की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ब्लॉकबस्टर फिल्म बेल बॉटम आज ही सिनेमाघरों में देखिए। कोरोना काल मे ये कदम उठाने के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं। आप पहले ही विनर बन चुके हैं। ढेर सारी शुभकामनाएं।
 
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। 
 
इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‍अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकार की अहम भूमिका में है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलीज होते ही पायरेसी का शिकार हुई 'बेल बॉटम', एचडी प्रिंट में हुई लीक