Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोया अख्तर और रीमा कागती ने शेयर की अपनी टॉप 5 क्रिसमस फिल्में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोया अख्तर और रीमा कागती ने शेयर की अपनी टॉप 5 क्रिसमस फिल्में
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (16:50 IST)
छुट्टियों का मौसम आखिरकार आ गया है, जहां सभी ठंडे मौसम का लुत्फ़ उठाते हुए बस अपनी पसंदीदा फिल्में देखना चाहते हैं। हाल ही में, निर्देशक व निर्माता जोया अख्तर और रीमा कागती ने अपनी टॉप 5 क्रिसमस फिल्मों की सूची शेयर की है। 

 
एक तरफ जहां जोया ने अपनी सूची में लव एक्चुअली, होम अलोन, डाई हार्ड, कैरोल और टेंजरिन जैसी क्लासिक्स फिल्मों का उल्लेख किया है, वहीं रीमा ने एडवर्ड सिजरहैंड्स, इट्स अ वंडरफुल लाइफ, द नाईटमेयर बिफोर क्रिसमस, द फैमिली स्टोन और मेट्रोपॉलिटन जैसी फिल्मों के नाम साझा किए हैं। 
 
फरहान अख्तर ने इस पोस्ट पर चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, Zoya wins as her list as Die Hard. इस पर जोया ने जवाब देते हुए लिखा, I knew you would get it
 
कमेंट में कई यूजर्स ने रीमा और जोया को हॉलिडे सीजन के लिए उनके सुझाव के लिए धन्यवाद भी दिया है। रीमा और ज़ोया के प्रोडक्शन हाउस, टाइगर बेबी के पास विविध और दिलचस्प टैलेंट का पिटारा है और निर्माता के रूप में अपनी पहली सोलो फिल्म 'द आर्चीज़' के साथ रोल करने के लिए तैयार है।
 
इसके अलावा, एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ प्रोडक्शन हाउस में मेड इन हेवन 2, जी ले जरा, खो गए हम कहां और दहाड़ सहित कई रोमांचक फिल्में हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड 2021 : कैटरीना कैफ, वरुण धवन सहित इन सेलिब्रिटीज ने की इस साल शादी