Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पठान के लिए डिम्पल कपाड़िया नहीं थी पसंद, क्यों बदला सिद्धार्थ आनंद ने फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें पठान के लिए डिम्पल कपाड़िया नहीं थी पसंद, क्यों बदला सिद्धार्थ आनंद ने फैसला
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (18:53 IST)
पठान में जहां शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं वहीं डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। डिम्पल ने शाहरुख के बॉस का रोल अदा किया है और फिल्म में उनको लेकर एक इमोशनल ट्विस्ट भी है। 
 
बहरहाल, डिम्पल इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने तो इस रोल के लिए कुमुद मिश्रा को सोच रखा था। कुमुद से मिलने जाने के एक दिन पहले की बात है। सिद्धार्थ आनंद क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'टेनेट' देखने के लिए पहुंच गए। उस फिल्म में डिम्पल भी हैं। 
 
डिम्पल का रोल छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने बढ़िया तरीके से अदा किया है। डिम्पल की एक्टिंग देख सिद्धार्थ भी दंग रह गए। उन्होंने कुमुद की जगह डिम्पल को कास्ट करने की सोची। 
 
जब डिम्पल ने हां कह दिया तो कैरेक्टर का जेंडर बदला गया। सिद्धार्थ के अनुसार इससे यह रोल और बढ़िया हो गया क्योंकि महिलाओं से शाहरुख की इक्वेशन कुछ अलग ही रहती है। डिम्पल और शाहरुख के बीच का रिश्ता फिल्म में अलग ही नजर आता है। 
 
अब कुमुद यह रोल में होते तो क्या होता या वे और बेहतर तरीके से अदा कर पाते? जैसे प्रश्न जरूर उठ रहे होंगे, लेकिन डिम्पल ने भी जिस तरह से यह रोल अदा किया है उनका किरदार निखर कर सामने आया है और सिद्धार्थ का फैसले सही साबित हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांतारा की सफलता से उत्साहित होकर ऋषभ शेट्टी ने किया कांतारा 2 का एलान