Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को देख हड़बड़ा गए थे वरुण धवन

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित को देख हड़बड़ा गए थे वरुण धवन
आजकल बॉलीवुड कलाकार अपनी स्टारडम के ईगो को पीछे रखते हुए अपनी कमज़ोरियां बताने से नहीं घबराते। भले ही मीडिया ईवेंट हो या अपनी फिल्म का प्रमोशन, एक्टर्स अपने कुछ ऐसे किस्से बता ही देते हैं जिससे वे घबराते हैं। हाल ही में कूल एक्टर वरुण धवन ने भी अपने बारे में खुलकर बात की। उन्होंने अपनी एक कमजोरी का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने इससे कैसे ओवरकम किया। 
 
वरुण ने बताया कि उन्हें स्टेज फ्राइट (स्टेज का डर) था। उनका यह बयान वाकई चौकाने वाला है क्योंकि वे फिल्मी बैकग्राउंड से ही बाहर निकले हैं। ऐसे में कैमरा और स्टेज तो उनका पहला प्यार होना चाहिए था। लेकिन उन्हें लोगों के सामने परफॉर्म करने में डर लगता था। 
 
वरुण ने बताया कि उन्हें पहली बार इसका डर तब लगा जब वे एक्टर बन गए थे। हालांकि उन्होंने अपनी इस कमज़ोरी को बहुत आगे बढ़ने से पहले ही रोकने की सोची। 
 
वरुण ने आगे बताया जब मैं पहली बार स्टेज पर गया, मैं थम गया। माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जी और फ्रंट लाइन में बैठे बड़े कलाकारों को देखकर मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था। और जब मैंने बात की तो मैंने इतनी जल्दी बात कर रहा था कि मैं खुद ही समझ नहीं पा रहा था। मैंने कैमरे का सामना करते हुए कभी यह परेशानी नहीं झेली थी इसलिए यह काफी अप्रत्याशित था। 
 
उन्होंने यह भी बताया कि वे अपनी इस कमजोरी से कैसे आगे बढ़े। वरुण ने बताया कि मैंने इसके लिए अपने आइडल्स को सुना और देखा। 
 
मैंने ओब्सर्व किया कि वे कैसे यह करते हैं। मैं तुरंत यह सीख नहीं पाया। लेकिन समय के साथ-साथ मैं इसे सीखने लगा और मैंने इस कमज़ोरी पर काबू पा लिया। मैंने इस पर काम किया और अब मैं अच्छी तरह से स्टेज पर परफॉर्म भी कर लेता हूं और बोल लेता हूं। 
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान ने जारी किया 'रेस 3' का चौथा पोस्टर... डेज़ी शाह