भड़ास : मूवी प्रिव्यू
निर्माता-निर्देशक : अजय यादव
संगीत : शबाब आजमी
कलाकार : आर्यमन रामसे, मीरा, आशुतोष कौशिक, श्री राजपूत, अनंत महादेवन
साइकोथ्रिलर फिल्म ‘भड़ास’ एक जवान लड़की ‘डेजी’ की कहानी है। पेशे से एक लेखिका डेजी, हर पूरन मासी की रात को चांद देखकर प्रभावित हो जाती है। उसे कुछ हो जाता है और वह एक आदमी की तलाश में निकल पड़ती है। इस खोज के दौरान वह लिफ्ट लेती है और आगे क्या होता है यह एक रहस्य है। लिफ्ट देने वाले पुरुष एक - एक कर गायब होने लगते हैं जिससे आतंक मच जाता है।