Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

102 नॉट आउट की कहानी

हमें फॉलो करें 102 नॉट आउट की कहानी
बैनर : बेंचमार्क पिक्चर्स, ट्रीटॉप एंटरटेनमेंट, सोनी पिक्चर्स 
निर्माता-निर्देशक : उमेश शुक्ला 
संगीत : सलीम मर्चेण्ट, सुलेमान मर्चेण्ट 
कलाकार : अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर 
रिलीज डेट : 4 मई 2018 
 
102 नॉट आउट क्रिकेट का स्कोर नहीं है। यह दत्तात्रय वखारिया (अमिताभ बच्चन) की उम्र है। 102 की उम्र में वे किसी युवा से कम नहीं हैं। उनका लक्ष्य तो 118 वर्ष से ज्यादा जीने का है। ऐसा कर वो उस चीनी व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं जिसके नाम सबसे ज्यादा जीने वाले व्यक्ति के रूप में हैं। दत्तात्रय बिना टेंशन के मजेदार जिंदगी जीना चाहते हैं। दत्तात्रय का एकमात्र टेंशन उसका बेटा बाबूलाल (ऋषि कपूर) है, जो 75 साल का है। वह अपने पिता से ज्यादा बूढ़ा है। सोच में भी और फुर्ती में भी। दत्तात्रय अपने दु:खी रहने वाले और अजीब व्यवहार करने वाले बेटे को बदलना चाहते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहता हूं : राजकुमार राव