Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिगरा की कहानी: आलिया भट्ट निकलीं जेल में बंद भाई को बचाने

हमें फॉलो करें जिगरा की कहानी: आलिया भट्ट निकलीं जेल में बंद भाई को बचाने

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (18:47 IST)
जिगरा में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। इसमें आलिया अपने भाई को बचाती नजर आएंगी। 
 
जिगरा की कहानी 
सत्या आनंद (आलिया भट्ट) एक युवा महिला है, जिसने बचपन कठिनाइयों में बिताया है। अब उसके जीवन में केवल एक ही व्यक्ति बचा है, उसका भाई अंकुर आनंद (वेदांग रैना), जो एक विदेशी जेल में कैद है और उसे प्रताड़ित किया जाता है। कोई अन्य विकल्प न होने के कारण, सत्या को एक नायक में बदल कर अपने भाई को जेल से बाहर निकाल कर सुरक्षित लाने का अकल्पनीय प्रयास करना होगा।
 
जिगरा के कलाकार 
आलिया भट्ट, वेदांग रैना, शोभिता धुलीपाला, मनोज पाहवा, रवि किशन फिल्म जिगरा के कलाकार हैं। 
 
जिगरा के निर्देशक के बारे में 
जिगरा के डायरेक्टर वासन बाला हैं, जिन्होंने बतौर सहायक अनुराग कश्यप के साथ काम किया है। वे मर्द को दर्द नहीं होता (2019) और मोनिका ओ माई डार्लिंग (2022) जैसी फिल्म निर्देशित कर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बॉम्बे वेलवेट (2015) और रमन राघव 2.0 (2017) जैसी फिल्में भी लिखी हैं। 
 
जिगरा की रिलीज डेट
जिगरा के निर्माता हैं- करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शालीन भट्ट और सौमेन मिश्रा। फिल्म के गीत मनप्रीत सिंह, अंचित ठक्कर ने लिखे हैं। संगीत हरमनजीत सिंह और वरुण ग्रोवर का है। जिगरा की रिलीज डे 11 अक्टूबर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूलभुलैया 3 का ट्रेलर इस तारीख को होगा रिलीज, रूहबाबा और मंजूलिका की होगी टक्कर