Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिशन इम्पॉसिबल The Final Reckoning: 3400 करोड़ रुपये की मूवी में दिखेगी टॉम क्रूज की आखिरी जासूसी जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mission Impossible The Final Reckoning

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 13 मई 2025 (13:43 IST)
टॉम क्रूज़ एक बार फिर ‘एथन हंट’ बनकर Mission: Impossible की दुनिया में लौट रहे हैं। लेकिन इस बार दांव पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा है और ये उनका अंतिम मिशन हो सकता है! फिल्म का नाम ही सब कुछ कह देता है “The Final Reckoning” यानी अब फैसले की घड़ी आ चुकी है।
 
फिल्म का एक बड़ा हिस्सा स्विट्ज़रलैंड, अबू धाबी और दक्षिण अफ्रीका में शूट हुआ है। टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर कई स्टंट्स खुद किए हैं, जिनमें एक हाई-स्पीड ट्रेन से कूदना भी शामिल है। इस फिल्म के बाद Mission: Impossible सीरीज़ में टॉम क्रूज़ की वापसी अनिश्चित है, इसलिए इसे “एथन हंट की विदाई” भी माना जा रहा है। कुछ अफवाहें हैं कि यह फिल्म franchise reboot के लिए आधार बन सकती है, जिसमें नई जेनरेशन स्पाई एजेंट्स को दिखाया जाएगा।
 
Mission: Impossible – The Final Reckoning का बजट 
इस फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 400 मिलियन डॉलर (करीब 3408 करोड़ रुपये) बताया जा रहा है, जिससे यह फ्रेंचाइज़ी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। इसमें दुनिया भर के लोकेशनों पर शूटिंग, हाई-टेक स्टंट्स और VFX पर भारी खर्च किया गया है।
 
क्या है कहानी? 
Mission Impossible – The Final Reckoning सीधे उस मोड़ से शुरू होती है जहां Dead Reckoning Part One खत्म हुई थी। एथन हंट अब भी उस AI तकनीक के पीछे है जो अगर गलत हाथों में चली जाए तो पूरी दुनिया को गुलाम बना सकती है।
 
कहानी इस बार ज़्यादा भावनात्मक और व्यक्तिगत है। एथन को सिर्फ दुनिया नहीं, बल्कि अपने सबसे करीबी लोगों को भी बचाना है। उसे अपने अतीत का सामना करना पड़ता है और कई पुराने दुश्मन लौट आते हैं। यह फिल्म उसे उस मोड़ पर खड़ा कर देती है जहां मिशन और इंसानियत के बीच उसे एक को चुनना होगा।
 
स्टारकास्ट में कौन-कौन है?
  • Tom Cruise – एक बार फिर ‘एथन हंट’ के रूप में, शायद आखिरी बार। 
  • Hayley Atwell – रहस्यमयी और स्मार्ट ग्रेस की भूमिका में।  
  • Simon Pegg – हमेशा की तरह टेक्निकल जीनियस ‘बेनजी’। 
  • Ving Rhames – एथन के भरोसेमंद साथी लूथर। 
  • Rebecca Ferguson – ईल्सा फॉस्ट (संभावित फ्लैशबैक में)।  
  • Esai Morales – मुख्य विलेन के तौर पर फिर वापसी।  
  • Vanessa Kirby – व्हाइट विडो का किरदार निभाती हुई। 
 
डायरेक्टर की बात 
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी (Christopher McQuarrie) एक बार फिर निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज़ को सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि इमोशनल थ्रिलर बना दिया है। ‘Rogue Nation’ और ‘Fallout’ के बाद उन्होंने इस सीरीज़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मैकक्वेरी और टॉम क्रूज़ की जोड़ी आज के दौर की सबसे भरोसेमंद ऐक्शन-फ्रेंचाइज़ी का चेहरा बन चुकी है।
 
क्या यही एथन हंट का अंत है?
फैन्स के लिए यह फिल्म केवल एक और मिशन नहीं है, ये एक युग का अंत है। जहां हर मिशन नामुमकिन लगता था, वहीं एथन हंट ने हर बार साबित किया कि "Nothing is Impossible"। लेकिन अब सवाल ये है, क्या वो इस बार भी बच पाएगा? भारत में यह मूवी 17 मई को रिलीज हो रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेड 2 हो गई हिट, अजय देवगन की फिल्म 150 करोड़ क्लब की ओर