बैनर : कृअर्ज एंटरटेनमेंट, प्लान सी स्टुडियो, फ्राइडे फिल्मवर्क्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, केप ऑफ गुड फिल्म्स
निर्माता : अरुणा भाटिया, शीतल भाटिया
निर्देशक : शिवम नायर
संगीत : मीत ब्रदर्स, रोचक कोहली
कलाकार : तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, डैनी, पृथ्वीराज सुकुमारन, मधुरिमा तुली, एली अबराम
रिलीज डेट : 31 मार्च 2017
मुंबई में रहने वाली शबाना (तापसी पन्नू) का सारा ध्यान अपनी कॉलेज की पढ़ाई पर है। वह जूडो चैम्पियन है। शबाना गुस्सैल हैं, लेकिन अक्सर अपने गुस्से को पी जाती है और ऐसा वह अतीत में हुई घटना के कारण करती है। क्लासमेट जय से वह प्यार करती है। जय और शबाना एक बार डेट पर जाते हैं। लौटते समय चार लड़के उनके रास्ते में आ जाते हैं। ये सभी नशे में हैं और शबाना के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। शबाना जोरदार तरीके से उनसे लड़ाई करती है क्योंकि यह उसके जीवन का प्रश्न है, तभी एक अनजान नंबर से उसे कॉल आता है....