Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऊंचाई की कहानी: सीनियर सिटीजन्स की दोस्ती और रोमांचक यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऊंचाई की कहानी: सीनियर सिटीजन्स की दोस्ती और रोमांचक यात्रा

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 9 नवंबर 2022 (06:51 IST)
ऊंचाई चार दोस्त, अमित श्रीवास्तव (अमिताभ बच्चन), ओम शर्मा (अनुपम खेर), जावेद सिद्दीकी (बोमन ईरानी) और भूपेन (डैनी) की कहानी है। जावेद की एवरेस्ट फतह करने की सालों से ख्वाहिश रहती है जिसका जिक्र अक्सर वह अपने दोस्तों से करता है। एक दिन ये चौकड़ी, तिकड़ी में बदल जाती है क्योंकि भूपेन दुनिया को अलविदा कह देता है। अपने चौथे दोस्त की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए तीन दोस्त एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा करते हैं। एक साधारण ट्रेक एक व्यक्तिगत, भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा बन जाती है क्योंकि वे अपनी शारीरिक सीमाओं से लड़ते हैं और स्वतंत्रता के सही अर्थ की खोज करते हैं।
 
फिल्म की शूटिंग 
अक्टूबर 2021 से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इसे नेपाल, कारगिल, दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया।  अप्रैल 2022 में फिल्म ऊंचाई की शूटिंग खत्म हुई। 

webdunia
 
ऊंचाई के कलाकार और रिलीज डेट 
ऊंचाई का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। ऊंचाई में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी, सारिका, नीना गुप्ता, परिणिती चोपड़ा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। ऊंचाई की रिलीज डेट 11 नवम्बर 2022 है। 
 
अमिताभ के सामने नर्वस हो गए थे सूरज 
निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बताया कि फिल्म ऊंचाई में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट बताने वह काफी नर्वस हो रहे थे। सूरज बड़जात्या ने बताया कि जब आप अमिताभ बच्चन सर को किसी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने जाते हैं तो वह काफी उत्सुकता से बिना पलके झपकाएं स्क्रिप्ट को सुनते हैं और उनके सामने बैठना आसान नहीं होता। इसलिए मैंने उनको ऊंचाई की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मैसेज कर जूम मीटिंग पर टाइम मांगा था। सूरज बड़जात्या ने कहा, मैंने फिल्म उंचाई की शूटिंग के दौरान महसूस किया कि सर के साथ काम सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। मुझे सेट पर उनके साथ काम करने में काफी मजा आया।
  • निर्माता : राजश्री प्रोडक्शन्स प्रा.लि., महावीर जैन फिल्म्स, बाउंडलेस मीडिया
  • निर्देशक : सूरज आर बड़जात्या 
  • संगीत : अमित त्रिवेदी 
  • कलाकार : अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी, सारिका, नीना गुप्ता, परिणिती चोपड़ा
  • रिलीज डेट : 11 नवम्बर 2022 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान किसी का भाई किसी की जान में भाग्यश्री और भूमिका चावला के साथ आएंगे नजर?