Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1.03 करोड़ रुपए कीमत वाली 2025 Volvo XC90 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1.03 करोड़ रुपए कीमत वाली 2025 Volvo XC90 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 5 मार्च 2025 (19:31 IST)
New Volvo XC90 Launch Price Features: वोल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी नई XC90 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.03 करोड़ रुपए है। यह नया मॉडल बेहतर टेक्नॉलजी, नए डिजाइन और अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है। नई वोल्वो एक्ससी90 को स्वीडन के दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया।
ALSO READ: New Honda Amaze : खत्म हुआ इंतजार, आ गई ADAS फीचर वाली होंडा की सबसे सस्ती कार, लुक और सेफ्टी फीचर्स से मचा देगी तहलका
इसमें स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ और वोल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा भी ​​मौजूद थे। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5, ऑडी Q7 और लेक्सस RX से रहेगा।
 
ग्लोबल लेवल पर SUV 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ आती है। भारत में इसे माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है। वॉल्वो XC90 को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था।
 
वोल्वो कार इंडिया की फ्लैगशिप एसयूवी नई एक्ससी90 में अडवांस्ड एयर क्लीनर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, Bowers & Wilkins प्रीमियम साउंड सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग ऐड, ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, 360-डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्टेंस, वोल्वो कार्स ऐप, ग्राफिकल हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड मसाज फ्रंट सीट्स, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एयर सस्पेंशन समेत और भी खूबियां हैं। 
 
वोल्वो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने 2030 तक वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों से 90-100 प्रतिशत बिक्री हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कन्नड़ एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, 14kg से ज्‍यादा सोना जब्‍त, कर्नाटक DGP की सौतेली बेटी हैं