Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hyundai Creta के 2 नए मॉडल लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyundai Creta के 2 नए मॉडल लॉन्च, स्मार्ट फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (19:45 IST)
Hyundai ने दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। इनमें से एक वेरिएंट को EX (O) नाम से पेश किया गया है और दूसरे वेरिएंट के तौर पर SX Premium को दिया गया है। हुंडई क्रेटा के SX प्रीमियम वेरिएंट में फ्रंट-पंक्ति में हवादार सीट्स, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, बोस प्रीमियम 8-स्पीकर सिस्टम, लेदर और स्कूप्ड सीट्स की सुविधा दी है। दूसरी तरफ EX (O) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और LED रीडिंग लैंप की सुविधा है। नई क्रेटा की शुरुआती कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

इसके अलावा SX (O) वेरिएंट में अब रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर और स्कूप्ड सीट्स शामिल हैं। हुंडई ने S (O) और उससे ऊपर के वेरिएंट में मोशन सेंसर के साथ एक स्मार्ट की भी पेश की है। कंपनी ने कहा कि सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी, क्रेटा ने भारत में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, जिसके 12 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

नए वेरिएंट और फीचर अपडेट क्रेटा मालिकों के लिए स्वामित्व अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई क्रेटा ने एसयूवी सेगमेंट में लगातार बेंचमार्क स्थापित किए हैं, जो शक्ति, नवाचार और ग्राहक विश्वास का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट और अपडेट की शुरुआत के साथ, हम ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बना रहे हैं, बेहतर सुविधाएँ, उन्नत तकनीक और अधिक मूल्य प्रदान कर रहे हैं।
ALSO READ: MG Comet : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, ये है कीमत
ये अपडेट ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करते हुए क्रेटा के नेतृत्व को मज़बूत करते हैं, यह सुनिश्चित करते हैं कि हर ड्राइव ज़्यादा कनेक्टेड, आरामदायक और रोमांचक हो। 

सभी क्रेटा वेरिएंट में टाइटन ग्रे मैट और स्टारी नाइट रंग विकल्पों को बढ़ाया है। इसके पावरट्रेन विकल्प पहले के समान 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115PS/144Nm), 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, IVT ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT का विकल्प उपलब्ध है। अब इस गाड़ी की कीमत 12.97 लाख से 20.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मायावती का भतीजे आकाश पर बड़ा एक्शन, पहले पद छीने, अब पार्टी से निकाल दिया