Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hyundai Creta Electric : फुल चार्ज में 473km तक की रेंज, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

हमें फॉलो करें Hyundai Creta Electric : फुल चार्ज में 473km तक की रेंज, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
, शनिवार, 4 जनवरी 2025 (18:12 IST)
Hyundai Creta Electric Latest News, Updates in Hindi : हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग शुरू कर दी है। 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर कार की बुकिंग की जा सकती है। कार की बुकिंग कंपनी की ऑफशियल वेबसाइट के साथ कंपनी की डीलरशिप पर जाकर भी की जा सकती है। कंपनी 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे लॉन्च करने वाली है। कार की पूरी जानकारी भी कंपनी ने दी है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे। 42kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 390 Km की रेंज और 51.4kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 473 Km की रेंज देगा। मीडिया खबरों के मुताबिक इसकी कीमत   17 लाख रुपए (ex-showroom) के करीब हो सकती है। 
 
नई इलेक्ट्रिक को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि कार फुल चार्ज में 473km तक चलेगी और यह सिर्फ 7.9 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड हासिल कर सकती है। कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। Hyundai Creta  ईवी का मुकाबला मारुति ई-विटारा, महिंद्रा BE 6, और टाटा कर्व्व EV से होगा। हालांकि ये सभी SUVs बॉर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक को ICE प्लेटफॉर्म से एडॉप्ट किया गया है।
 
एक्सटीरियर की बात करें तो कार के साइड में एरोडायनेमिक डिजाइन वाले 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो टाटा नेक्सन ईवी जैसे हैं। क्रेटा रेगुलर मॉडल में मिलने वाली सिल्वर विंडो एप्लीक को इसमें ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया गया है। साइड पर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई है, जो रेगुलर क्रेटा जैसी ही है। यहां बूट गेट के नीचे की तरफ ब्लैक ट्रिम, पिक्सल एलिमेंट के साथ न्यू डिजाइन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गीजर का इस्तेमाल करते समय ना करें ये गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना