Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Audi Q7 facelift की बुकिंग शुरू की, 5 लाख रुपए है टोकन अमाउंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Audi Q7 facelift की बुकिंग शुरू की, 5 लाख रुपए है टोकन अमाउंट
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (17:56 IST)
जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने अगली पीढ़ी की अपनी प्रीमियम एसयूवी क्यू7 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
 
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 3,000 सीसी के शक्तिशाली इंजन से लैस नई पीढ़ी की क्यू7 को पांच लाख रुपए के अग्रिम भुगतान के साथ बुक किया का सकता है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2021 में नौ उत्पाद पेश करने के बाद हम एक और अविश्वसनीय पेशकश के साथ नए साल में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। इसी के साथ हम ऑडी क्यू7 के लिए आज से बुकिंग शुरू कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि ऑडी क्यू7 को ग्राहकों ने हमेशा सड़क पर अपनी शानदार उपस्थिति और बहुमुखी प्रदर्शन के लिए पसंद किया है। 
 
ऑडी क्यू7 के साथ कंपनी अब इसे नए डिजाइन और विशेषताओं के साथ एक पायदान ऊपर ले जा रही है। 
 
ऑडी इंडिया ने कहा कि क्यू7 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी जैसे दो अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर वायरल ठेले वाले पर महिला का भड़कना, कुमार विश्वास का तंज Ego चला रही थीं या Alto?