भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला शिक्षका का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला ठेले पर फल बेचने वाले पर जमकर भड़क रही है। वायरल वीडियो में देखते ही देखते महिला ठेले पर से फल उठाकर सड़क पर फेंकना शुरु कर देती है। बताया जा रहा है कि पूरे फसाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब फल का ठेला महिला प्रोफेसर की गाड़ी से ठकरा गया और जिससे गाड़ी पर स्क्रेच आ गया। जिसके बाद महिला बुरी तरह से भड़क गई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है और ठेले से फल उठाकर सड़क पर फेंक रही है। फल वाला गिड़गिड़ा रहा है और कह रहा है कि ऐसा मत करो, मुझसे नुकसान का पैसा ले लो। लेकिन महिला प्रोफेसर नहीं मानी और ठेले से उठाकर फल सड़क पर फेंकती रही।
वहीं करीब आधे घंटे तक महिला ने वहां पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दखल दिया तब जाकर महिला का गुस्सा शांत हुआ। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो वीडियो वायरल हो रहा है।
इसी कड़ी में फल विक्रेता के बार-बार नुकसान की भरपाई करने की बात कहने के बाद भी महिला प्रोफेसर द्वारा फल फेंकने को लेकर लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं दी हैं। लेखक और कवि कुमार विश्वास ने कमेंट करते हुए लिखा कि ”Ego चला रही थीं या Alto?” । वहीं एक अन्य ने लिखा कि भैया ऐसी ही महिलाओं के कारण औरों पर भी ऊंगली उठती है, सहनशक्ति,संयम, धैर्य ये सब तो इनकी डिक्शनरी से गायब है।
वहीं खबर है कि ठेले वालों ने महिला से हर्जाना लेकर समझौता कर लिया है और इसके संबंध में थाने में आवेदन भी दे दिया है।